No icon

अड़िचानअल्लुर,tamilnadu ,archaeological site

tamilnadu archaeological site अड़िचानअल्लुर : 3800 साल पुरानी सभ्यता मिली (ADHICHANALLUR)

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से २४ किलोमीटर दूर खुदाई में एक ऐसी सभ्यता का पता चला है जो ३८०० से ४००० साल पुरानी हो सकती है .
इस सभ्यता की खोज सबसे पहले जर्मन पुरातत्वा वैज्ञानिक डॉक्टर जेगोर ने १८७६ में ढूंढा था . खुदाई में मिले बर्तनों से ये पता चलता है की इस सभ्यता के लोगों का मध्य प्रदेश के लोगों से व्यापारिक सम्बन्ध भी था . और ये सभ्यता प्राचीन व्यापारिक केंद्र था सोने , लोहे , कांसा और भट्टी , और कई प्लास्टर जैसे चीजों का .

ये सभ्यता काफी विकसित और सभ्य थी जहाँ पर उन्होंने शमशान घाट भी बना रखा था . यहाँ से प्रचुर मात्रा में कलश प्राप्त हुए है जिनमे कंकाल मिले है जिन्हे काफी अच्छी तरीके से संरक्षित किया गया था . विशेषज्ञों का कहना है की उन्हें वह कुछ कंकाल ऐसे भी मिले जिनका ढांचा आज के तमिल के लोगों के बजाय ऑस्ट्रेलियन और ब्लैक अफ्रीकन से मिलता है .

तो सोचने वाली बात ये है की हज़ारों साल पहले वो लोग यहाँ क्या कर रहे थे . ऐसे बर्तन मिले है जिनमे अंदर की साइड में बेसिक तमिल स्क्रिप्ट में कुछ लिख रखा है . और कई कलशों के अंदर से पुरे साबुत कंकाल भी मिले है. एक ऐसी दीवार भी मिली है जो पुरे शहर और शमशान घाट को अलग करती थी . मन जाता है की इस सभ्यता के लोगों का व्यापारिक सम्बन्ध सिंधु घाटी के लोगों के साथ भी था . यहाँ काफी मात्रा में सोने के आभूषण , लोहा . मार्बल किस्म के पत्थर . तलवारे, लोहे के चाकू मिले है. कुछ कलशों पर अंदर की तरफ गाय का गोबर भी लीपा हुआ है. कई कलशों के अंदर से चावल का भूसा , कपड़ों के अंश आदि मिले है. और आगे भी खोज चल रही है!

 

 

 

 

 

 

ge

Comment