No icon

#COVID 19 E PASS

#COVID19 ePass उत्तर प्रदेश में ऐसे प्राप्त करें , दुकानदार और ग्राहक दोनों के लिए

उत्तर प्रदेश में ऐसे प्राप्त करें , 

 चाहे आप आम ग्राहक हों जिसे अपनी दवाई लेने जाना हों  या दुकानदार जिसे अपनी दुकान खोलने जाना पड़ता है तो आपको इ पास के लिए आवेदन करना पड़ेगा जिसे लेकर आप बाहर जा सकते हैं सिर्फ आवश्यकता पड़ने पर ।,गूगल पर आप सिर्फ COVID 19  UP  e pass टाइप करें और ऐसी विंडो खुलेगी 


इसे क्लिक करें तो आप उत्तर प्रदेश की इ पास की वेबसाइट  पर पहुंच जायेंगे ।   

फिर आपको अप्लाई इ पास पर क्लिक करना है ,


फिर एक नया पेज खुलेगा ऐसा , उसपर अपना मोबाइल नंबर भरना है जिससे आपके नंबर पर एक OTP  आएगा, उसे भरना है और आप पहुंच जायेंगे सीधे दूसरे पेज पर , इस पेज पर आपको अपना नाम , पता , मोबाइल नंबर , वाहन संख्या , किस लिए पास चाहिए , अपने लिए या दुकान के लिए उसमे सेलेक्ट करिये , अपनी आईडी अपलोड करिये और सबमिट कर द्जिये , आपके पास एक मैसेज आएगा की आपका एप्लीकेशन स्वीकार कर लिया गया है । वेरीफाई करने बाद आपको मैसेज की जरिये एक लिंक भेजा जायगा , उसपर क्लिक करके आप इ पास   डाउनलोड कर सकते हैं। 

Comment