No icon

Boston Bakery and cafe in bareilly

बोस्टन बेकरी .बरेली. कुछ हट के खाना है और अच्छा समय बिताना चाहते हैं तो यहाँ जरूर आए।

बोस्टन बेकरी का पहला आउटलेट बरेली में दिसंबर 2018 में सिविल लाइन्स में खुला था।  इसके बाद इसके ओनर्स ने अच्छा रिस्पांस मिलने के कारण, बगल में ही बोस्टन प्लस के नाम से एक और आउटलेट खोला और अब स्टेडियम रोड पर भी एक नए आउटलेट की शुरुआत हो चुकी है।

 बोस्टन बेकरी बरेली में बेकरी को एक नए स्तर पर ले गए हैं , जहाँ लोगों को न सिर्फ बेकरी बल्कि कैफ़े का भी आनंद आएगा।  यहाँ आकर आप अपनी थकान मिटा सकते हैं बेहतरीन माहौल में बैठ कर कुछ बेहतरीन केक्स और डिशेष और बेहतरीन कॉफ़ी के साथ।  यहाँ के केक्स और अन्य प्रोडक्ट्स बहुत ही फाइन और क्लासी किस्म के है ।यहाँ की ब्रेड्स भी कमाल की हैं .   कुछ हट के खाना है और अच्छा समय बिताना चाहते हैं तो यहाँ जरूर आए।   

Comment