No icon

जहाज महल( jahaj mahal madhya pradesh)

निर्माण शैली का अदभुत नमूना : जहाज महल( jahaj mahal madhya pradesh)

मध्य प्रदेश के मांडू में 15 वी शताब्दी का निर्मित जहाज महल स्थित है जिसे सुल्तान ग्यास-उद-दिन खिलजी ने बनवाया था । जहाज महल के दोनो तरफ तालाब है , और जब महल का  प्रतिबिम्ब पानी में दिखता है तो ऐसा लगता है जैसे कोई जहाज पानी पर तैर रहा हो ।

इसकी बाहरी बनावट जितनी सुन्दर है उतनी ही खास इसके अंदर की बनावट भी है । जैसे की महल की छत पर बने स्विमिंग पूल्स जिन्हें  बारिश के पानी से भरा जाता था और छत पर बना सुन्दर नालियों का जल जिन में होकर बारिश का पानी नीचे महल के पानी कुंड  में इकट्ठा होता था ।

महल के बीच बड़ी बड़ी बावड़ी  बनी है जिनमे पानी तो भरा ही रहता था  साथ ही साथ महल को ठंडा रखने का काम भी करती थीं । ये कहा जा सकता है की जहाज महल आज के लोगो के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग का एक बेहतरीन उदाहरण   है ।

Comment