Country inn resort : bhimtal,uttarakhand
resorts in bhimtal ,Country inn resort : bhimtal,uttarakhand
जिंदगी की रोज़मर्रा की भाग दौड़ में नेचर का शांत वातावरण और सुकून कहीं पीछे छूट सा जाता है और कहीं न कहीं मन मे ये ख्याल जरूर आता है की कहीं कोई ऐसी जगह हो जहाँ दूर दूर तक हरे भरे पेड़ हों और जहाँ शांति से बैठ कर उन सुकून भरे लम्हों को जिया जाये ......
तो ऐसी ही एक जगह है उत्तराखंड के भीमताल मे, जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे हैं कंट्री इन् रिज़ॉर्ट(country inn resort ) की जहाँ इन लोगों ने आधुनिक सुख सुविधाओं के साथ संगम कर संजों के रखा है मदर नेचर को यहाँ दूर दूर तक हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। भरी दुपहरी मे भी घने पेड़ों की छाँव मे सैकड़ों झींगुरों की आवाज़ें जैसे कोई म्यूजिकल कॉन्सर्ट करती हों तो कहीं तमाम गौरेया चिड़ियों की चेचाहट सुनाई देती है तो कहीं चलते चलते तरह तरह की पहाड़ी चिड़ियाँ दिख जाती हैं।
यह एक ऐसी जगह है जहाँ आप घंटों बैठ कर प्रकृति के बीच उसकी ख़ूबसूरती को शांति से महसूस कर सकते हैं
Comment