Baharaich city ,बहराइच
Baharaich city history, राम राज से अकबर शासनकाल तक
बहराइच शहर भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित एक प्राचीन शहर है जो की लखनऊ से 125 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इस जगह का इतिहास भगवान राम के पुत्रों के राजकाल के समय का बताया जाता है। इस शहर की स्थापना को लेकर कई धारणाएं हैं जैसे यह की इस जगह को दुनिया के रचयता ब्रह्माजी ने अपने विशेष स्थान के रूप में चुना और कई सारे ऋषियों को एक साथ बुलाया इस जगह को अपनी पूजा स्थल के रूप में स्थापित करने के लिए जिस वजह से इस जगह का नाम ब्रह्माइच पड़ा। बहराइच का नाम कैसे पड़ा इसके पीछे कुछ इतिहासकारों का यह मत है की मध्यकाल में इस जगह भार वंश के राजाओं का राज था और यह जगह उस समय की राजधानी होने के कारण भार शब्द से बहराइच कहलायी और कुछ इतिहासकारों का मानना है की बहराइच शहर की स्थापना बहराइच गोत्र के लोगों ने की थी।
बहराइच पर कई शासकों का शासन रहा जिसमे भगवन राम के पुत्र लव और कुश के शासन से लेकर भार वंश,सैयद सलार मसूद, नासिर -उद्दीन -महमूद और मुग़ल बादशाह अकबर का राज रहा।
information credit :jatland.com
:International's Destination Guide Uttar Pradesh
pic credit :askgif.com
Comment