घुम स्टेशन : दार्जिलिंग (वेस्ट बंगाल) ghoom station,darjeeling west bengal)
सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन ,घुम स्टेशन, ghoom station,darjeeling| tourist place
दोस्तों आपने वेस्ट बंगाल के खूबसूरत शहर दार्जिलिंग का नाम तो बहुत सुना होगा, लेकिन क्या आप दार्जिलिंग के घुम स्टेशन के बारे में जानते हैं ! 7400 फ़ीट की ऊंचाई पर बना ये पहाड़ी स्टेशन भारत का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन है. यही नहीं पूरे विश्व में 14वा सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन है, जो दुनिया के सबसे खूबसूरत रेलवे ट्रैक्स में से एक पर स्थित है, इस पर चलने वाली टॉय ट्रेन को वर्ल्ड हेरिटेज का खिताब हासिल है. यहां आज भी भाप इंजन ट्रेंस चलती हैं .घुम स्टेशन पर एक म्युज़ियम भी है जिस में रेलवे से जुड़ी कई पुरानी चीज़ों को रखा गया है और दार्जिलिंग हिमालयन रेलवेज का सबसे पुराना टॉय ट्रेन इंजन जिसका नाम (बेबी सिवोक) है भी डिस्प्ले मे रखा गया है.यहाँ तक की इस स्टेशन को बहु चर्चित मूवी "मै हूँ ना" मे शाहरुख़ खान कि एंट्री के समय फिल्माया भी गया था.
picture credit: commons wikimedia.org
picture credit:foursquare
picture credit:indiarailinfo.com
Comment