बरेली का झुमका
बरेली का झुमका , #bareilly ka jhumka.
बरेली का झुमका NH 24 पर बरेली दिल्ली रोड पर बरेली में घुसने से ठीक पहले लगा है।
इसका वजन करीब २०० किलो है जिसमे लोहे पीतल आदि की कारीगरी का नजारा आपको यहाँ देखने को मिलता है। बरेली का नाम वैसे तो बहुत से चीजों से होता है , जैसे बरेली का सुरमा , बेंत के फर्नीचर , लकड़ी का काम ,जरी का काम, दरी का काम , यहाँ के सात नाथ मंदिर जिसके कारण बरेली को नाथ नगरी भी कहा जाता है।
साल १९६६ में एक फिल्म आयी थी मेरा साया जिसमे सुनील दत्त और साधना पर फीलमाया गया एक गाना बहुत प्रसिद्ध हुआ " झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में " ये गाना इतना पॉपुलर हुआ की बरेली को देश के कोने कोने पहचाना जाने लगा। अब बरेली को उसका झुमका मिल गया है जो यहाँ की शोभा बढ़ा रहा है।
Comment