No icon

बरेली की जरी कारीगरी : jari karigari,bareilly

बरेली की जरी कारीगरी : jari karigari,bareilly

बरेली की जरी कारीगरी का काम पुरे देश ही नहीं और दुनिया में भी जाना जाता है . यहाँ यह काम सालों से होता आया है .यहाँ की जरी का काम बेहतरीन होता है . इस काम में शहर के करीब आठ लाख लोग लगे हुए है , जिनमे महिलाएं और बच्चे, पुरुष सभी शामिल है. इस काम में यहाँ के लोगों का हुनर कबीले तारीफ है .

जो गुणवत्ता आपको यहाँ के जरी कारीगरी में मिलेगी शायद और कहीं नहीं मिलेगी . मुझे याद है जब मै २००७ में पंजाब के पटियाला शहर में था तो उस समय वहां के कई दुकानदारों का कहना था की भाई बरेली का जरी काम कही और नहीं मिल सकता . बरेली के कई कारीगर उनके यहाँ काम करते थे . यहाँ जरी का काम चुन्नी , सूट , लहंगे , साड़ियां शेरवानी अदि हर काम में किया जाता है

जिसकी मांग भी है . बरेली को जरी नगरी के नाम से भी जाना जाता है . इस कला को थोड़े और बढ़ाने के लिए सरकार भी सहयोग करने वाली है जिससे इस कला और बढ़ाया जा सके. आप भी कभी बरेली आएं तो यहाँ की जरी कारीगरी का कमाल जरूर देखें और यहाँ की एक यादगार अपने साथ जरूर ले जाएँ ...

 

Comment


TOP