No icon

national museum new delhi artifacts

rare artifacts in national museum new delhi (flying celestials sculpture)

देश विदेश घूमने का ख़याल तो कई बार मन में आता ही है, लेकिन कभी सोचा है कि अपने देश में ही कितना कुछ है देखने और समझने को......
नई दिल्ली के national  museum  में भारतीय प्राचीन कलाकृतियों और मूर्तियों का भण्डार है, जिनमे से एक अनोखी मूर्ती है करीब 7  वीं  शताब्दी कि जो कर्णाटक के एक मंदिर कि छत का हिस्सा थी इसका निर्माण चालुक्यन साम्राज्य के राजा ने करवाया था। इस मूर्ती में शिल्पकार ने आसमान के दो लोगों को एक सुन्दर मुद्रा में दर्शाया है जिसमे वह उड़ते हुए प्रतीत हो रहे हैं लेकिन बिना पंखों के।।।  शिल्पकार ने दोनों को सुन्दर गहनों की शिल्पकारी कर सजाया है जो अब धुंधली पड़ गयी है।।। अब आप ही अनुमान लगाइये उस समय के शिल्पकार की कल्पना और प्रतिभा के स्तर का..... 

pic credit and information source:nationalmuseumindia.gov.in

Comment