ancient Indian History
ancient India described in Roman books as....भारत प्राचीन काल में कैसा था ?
भारत प्राचीन काल में एक समृद्ध और वैभवशाली देश था इसके प्रमाण रोम की प्राचीन किताबों में मिलता है
भारत प्राचीन काल से ही कृषि प्रधान देश रहा है, और भारत को इसके विभिन्न प्रकार के मसालों के लिए दुनिया भर में जाना जाता है, प्राचीन काल से ही भारत अन्य देशों में अपने मसालों का निर्यात करता रहा है यह तो सब जानते हैं लेकिन प्राचीन काल में भारत की चीनी जिसे संस्कृत में सक्खरि कहते थे उसे दुनिया की सर्वोत्तम गुणवत्ता का बताया गया था जिस का उल्लेख ग्रीक भाषा में लिखी एक प्राचीन किताब "Periplus of the Erythrean Sea" में मिलता है। यही नहीं इम्पीरिअल काल के रोमन लेखकों के अनुसार भारत की रूई से बने सूती कपड़े उस समय के रोमन एम्पायर में बेहद लोकप्रिय थे और इन रोमन लेखकों के अनुसार भारतीय कपडे ज़्यादा चमकीले और अत्यधिक मुलायम थे ग्रीक कपड़ों के मुकाबले जिनका निर्यात भारत उस समय इजिप्ट जैसे अन्य दूर देशों में करता था। 1 शताब्दी के आस पास के समय में रोमन लेखक के अनुसार भारत की धरती अपने बेटों को सदा हर तरह से समृद्ध रखती है।
info source :history of science, philosophy and culture in indian civilization
pic credit :suedzucker.de
Comment