luxury trains,luxury trains of indiaट्रेन्स जिनमें हैं राजाओं वाले ठाट ( train rajaon wale thaat ba
luxury trains,luxury trains of india,ट्रेन्स जिनमें हैं राजाओं वाले ठाट बाट ( train rajaon wale thaat baath)
दोस्तों रेल यात्रांए तो आपने बहुत की होंगी लेकिन क्या आपको पता है की भारत में कुछ ट्रेन्स ऐसी भी हैं जिन में सफर करने पर आपको ऐसा एहसास होगा जैसे आप किसी महल मे हों , और कोई राजा हों . भारत की ऐसी ही चुनिंदा ट्रेन्स हैं : द महाराजा एक्सप्रेस , द गोल्डन चैरियट , द डेक्कन ओडेसी , रॉयल राजिस्थान ऑन व्हील्स , पैलेस ऑन व्हील्स . महाराजा एक्सप्रेस दुनिया की 5 सबसे महँगी और आलिशान ट्रेन्स में से है , जिन के टिकेट्स का किराया 4 लाख से 15 लाख रुपये तक है . इन ट्रेन्स में 7 स्टार होटल की सारी सुविधाएं हैं , जैसे जिम , स्पा, बार्स , रेस्टुरेंटस इत्यादि !
Comment