No icon

CORONA VIRUS

क्या कोरोना वायरस का होमियोपैथी में कोई उपचार है ।जानिए डॉक्टर वीनायक पाठक जी से । मृतुन्जय होम्योपैथिक क्लिनिक , बीसलपुर रोड , बरेली

डॉ विनायक पाठक जी का कहना है अगर आपको सांस लेने में तकलीफ हो रही है और साथ ही छीकें आ रही है और  सुखी खांसी है तो आपको किसी चिकत्सक की सलाह जरूर लेनी चाहिए । ये कोरोना हो सकता है ।इसलिए जरुरी है की आप लोग  घबराएं नहीं और ऐतिहात बरतें ।
नार्मल सर्दी जुकाम होने पर भी तुरंत अपने चिकित्सक की सलाह लें ।

डॉ विनायक पाठक जी का कहना है की होमियोपैथी में हम कोरोना का इलाज कर सकते है। उनका कहना ही की आर्सेनिक एल्बम नाम की एक दवा आती है जो हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा देती है जीससे हम कोरोना का मुकाबला कर सकते हैं और ये दवा इनके पास किसी को भी मुफ्त में मिल जाएगी।


     कोई भी व्यक्ति इनकी क्लिनिक से ये दवा मुफ्त में प्राप्त कर सकता हैं।  डॉ पाठक का ये भी कहना है की हमें आजकल बाहर का खाना खाने से थोड़ा परहेज करने की जरुरत है, क्यों उस खाने में किसी के छींकने से भी ये वायरस उस खाने में आ सकता है । साथ ही घबराने की जरुरत नहीं है बस साफ़ सफाई रखें, अपने हाथों को बार बार धोते रहें और नीबू पानी का सेवन करें जिससे की लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़े
तो इस बीमारी से निपटा जा सकता है । 

Comment