benifits of butterfly pea flower
aparajita(Clitoria Ternatea)benifits, uses, butterfly pea flower in hindi
अपराजिता के फूल:-
इस फूल के कई नाम हैं और कई काम हैं
अपराजिता या विष्णुकांता के फूल अमूमन दो रंग के होते हैं,सफ़ेद और गहरे नीले।
अपराजिता के फूलों के अंग्रेजी में कई नाम हैं जैसे Butterfly Pea flower ,Asian pigeon wings,Blue bell Vine,Blue pea,Darwin Pea. इसका बोटैनिकल नाम Clitoria Ternatea है।
यह एक बेल में उगने वाला फूल है जिसका हिन्दू धर्म में बहुत महत्व है। अपराजिता के नीले फूलों को भगवान् विष्णु के सबसे प्रिय फूल बताया गया है। ऐसा कहा जाता है की अपराजिता के फूल जो कोई भी धारण करता है वः अपराजित रहता है और इसी कारण भगवन राम को भी यही फूल बहुत पसंद हैं और यदि नीले अपराजिता की बेल घर में उगाई जाए तो घर में सुख समृद्धि आती है। भगवान विष्णु,माता दुर्गा और नीलकंठ के नाम से पूजे जाने वाले भगवान् भोले नाथ की पूजा में अपराजिता के फूलों का बड़ा महत्व है।
यह तो बात हुई इन फूलों के धार्मिक महत्व की।
अब बात करते हैं इस फूल की विशेषताओं और गुणों की :-
अपराजिता या कहें बटरफ्लाई पी फूलों का धार्मिक महत्व के आलावा औषधीय महत्व भी है जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। ज्यादातर लोग इसे एक ऑर्नामेंटल फूल के रूप में जानते हैं। इसके औषधीय गुणों को भारत में भले ही कम लोग जानते हों पर थाईलैंड में सदियों से इस फूल के रस का उपयोग कई बिमारियों को ठीक करने में किया जा रहा है। नीले अपराजिता के फूलों को पानी में उबाल कर नीले चाय पीने का चलन धीरे धीरे भारत औरदुनिया के अन्य देशों में तेजी से फैल रहा है। इसमें कुछ ऐसे औषधीय गुण हैं जो वज़न कम करने ,त्वचा रोगों को ठीक करने और चमकदार बनाने ,बालों को झड़ने से रोकने,आँखों के काळा घेरे कम करने, झुर्रियों को खत्म करने , दिमाग तेज़ करने, ब्लड प्रेशर नियंत्रित करने और कैंसर से लड़ने में बहुत असरदार हैं। कुछ शोध यह भी कहते हैं की अस्थमा और एपिलेप्सी जैसी बिमारियों में भी इस फूल का उपयोग औषधीय रूप से किया जाता है।
इन फूलों की चाय में एंटीबैक्टीरियल और एंटी वायरल तत्व होते हैं जिसका नियमित सेवन हमारे शरीर को सामान्य फ्लू और वायरल वाले बुखार से कवच प्रदान करते हैं। कई शोध ऐसे भी सामने आये हैं जहाँ यह बात सामने आयी है की इस फूल में कुछ ऐसे एलिमेंट होते हैं जो कैंसर के सैल में प्रवेश क्र उसकी बढ़त को रोक देते हैं और धीरे धीरे पूरा नष्ट क्र देते हैं। झना भारत में अपराजिता के नीले फूलों का हिन्दू धर्म में हमेशा से ही बहुत महत्व है वहीँ आजकल इस फूल के औषधीय गुणों की वजह से इसे कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी किया जाता है। यह फूल हमारे शरीर के कई तंत्रों पर काम करता है जैसे नर्वस सिस्टम,Digestive system,Circulatory System,Respiratory System और Urinary System। यह पाचनतंत्र मजबूत बनाने में मदद करता है, खून साफ़ करता है, खांसी जुखाम से बचता है और urination के ज़रिये शरीर से हानिकारक तत्वों को बाहर बहा देता है।
इस फूल के और्वेदिक गुणों का उल्लेख चीन के प्राचीन औषदीयों की पुस्तकों में भो मिलता है।
अपराजिता के नीले फूलों से बनी नीली चाय को पीना आजकल के लोगों का शौक और lifestyle का हिस्सा बनता जा रहा है। जहाँ कुछ लोग इसे शौकिया और शोऑफ के लिए पीते और अपने मेहमानों को पिलाना पसंद करते हैं वहीँ कुछ लोग इस फूल के गुणों से प्रभावित होकर एक औषधि या हेल्थ ड्रिंक के रूप में अपनी रोज की दिनचर्या का हिस्सा बना रहे हैं।
अपराजिता /बटरफ्लाई पी फूल हमारे शरीर के रोधप्रतिरोधक (इम्यून सिस्टम) क्षमता को बढ़ता है।
Written By :Mudita Agrawal
Comment