तुल्सी पानी के फायदे
तुल्सी पानी के फायदे ,Benefits Of Tulsi Water
तुल्सी पानी के फायदे
* सुबह खाली पेट तुल्सी का पानी पीने से पेट की सारी गंदगी साफ हो जाती है और शरीर की पाचन शक्ति बढ़ती है।
* तुल्सी में कई प्रकार के ऐलर्जी विरोधी,सूजन और जलन विरोधी गुण होते हैं।
* तुल्सी का पानी जुखाम,खांसी और फ्लू ठीक करने मे बहुत मदद करता है।
* तुल्सी पानी तनाव दूर करने और दिमाग सक्रिय रखने में मदद करता है।
* तुल्सी पानी शरीर की चयपचय गतिविधि (Metabolic Activities ) को सुधारता है।
* तुलसी पानी वजन काम करने और चर्बी घटने में भी मदद करता है।
इस लेख में दी गयी जान करि केवल सामान्य सूचना के लिए है। इस लेख में जानकारी विभिन्न माध्यमों से संगृहीत की गयी है इसलिए इन्हें अंतिम सत्य अथवा दवा न मानें और अपने विवेक का प्रयोग करें।
Comment