No icon

15 हजार किलो शुद्ध सोने से बना मंदिर :वेल्लोर तमिलनाडु (mahalaxmi temple,vellor tamilnadu)

15 हजार किलो शुद्ध सोने से बना मंदिर :वेल्लोर तमिलनाडु (mahalaxmi temple,vellor tamilnadu)

तमिल नाडु के वेल्लोर नगर के मलाईकोड़ी पहाड़ो पर स्थित है महालक्ष्मी मंदिर । जो लगभग 100 एकड़ जमीन पर बना हुआ है। सोने से बना यह मंदिर रात के वक्त रोशनी में बहुत खूबसूरत दिखता है।  इस मंदिर को बनने में 7 वर्षों का समय लगा, इस मंदिर को श्रीपुरम मंदिर और स्वर्ण मन्दिर के नाम से भी जाना जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी की ये मंदिर किसी अरबपति या कोई बड़े बिजनेस मैन ने नहीं बल्कि एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले दक्षिण भारत के नारायणी अम्मा नामक सन्यासी ने अपने कुछ विदेशी भक्तों के साथ मिलकर  बनवाया था, जिनका वास्तविक नाम सतीश कुमार है , और 2007 में इस मंदिर का उद्घाटन हो गया.

Comment