दुनिया की दूसरी सबसे लम्बी प्राचीन दीवार है भारत में :-(kumbhalgarh fort)
दुनिया की दूसरी सबसे लम्बी प्राचीन दीवार है भारत में :-(kumbhalgarh fort)
जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे हैं भारत के उदयपुर शहर से कुछ दुरी पर स्थित कुम्भलगढ़ किले की .
15 वी शताब्दी का बना हुआ ये किला दुनिया के उन सबसे बड़े किलों में से एक है जो की पहाड़ी के ऊपर बने हैं ,
इसे राजा राणा कुम्भा ने बनवाया था ! इस किले की बाहरी दीवार बड़ी ही खास है क्योंकि ये बहुत मोटी है .
इतनी की 8 घोड़े एक साथ एक के बराबर एक खड़े हो सकते हैं और ये दीवार 36 Km लम्बी है जो इसे चाइना की ग्रेट वॉल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे लम्बी दीवार बनाती है .
इस किले का निर्माण वास्तुशास्त्र के अनुसार हुआ था, जिसमे किले का प्रवेश पट , प्राचीर , जलाशय , आपातकालीन स्थिति में बहार जाने के लिए गुप्त दरवाजा , महल, मंदिर, आवासीय इमारतें , यज्ञ वेदी आदि बने हुए हैं.
आपको जान के हैरानी होगी की इन दीवारों के भीतर एक, या दो मंदिर नहीं बल्कि करीब 360 मंदिर बने हैं. कुम्भलगढ़ किले की बनावट हिन्दू राजपूत और पर्शियन निर्माण शैली का मिश्रण है जिसे यूनेस्को की तरफ से वर्ल्ड हेरिटेज का खिताब हासिल है .
Comment