6000 साल पुराना मुकुट मिला केन्या की एक गुफा में .(6000 years old crown )
6000 साल पुराना मुकुट मिला केन्या की एक गुफा में .(6000 years old crown )
केन्या की एक गुफा में खुदाई के दौरान एक ऐसा मुकुट मिला है जो की ६००० हज़ार साल पुराना बताया जा रहा है .
इसके साथ ही पुरातत्व विभाग को ४०० से जायदा चीजों का खज़ाना मिला है जिसमे बर्तनो से लेकर और तमाम तरह के आभूषण मिले है . उस युग में यहाँ शायद ताम्बे का इस्तेमाल जायदा होता था . और ये खोज ताम्रयुग की ओर संकेत करती है .
इस ख़ज़ाने को बहुत ही बेहतरीन तरीके से छुपाया गया था . और किस विधीका इस्तेमाल किया गया इसको संरक्षित करने के लिए , जो की ये सारा खज़ाना अभी तक वैसा ही है . उस समय की तकनीक शायद हमसे भी बेहतर होती थी . उस ज़माने के लोग हमसे कहीं जायदा उन्नत थे
Comment