ishi no hodeen, japan
इशी नो होदेन : पानी के ऊपर भीमकाए पत्थर( ishi no hodeen, japan
जापान के टाकासागो शहर में एक पहाड़ी के बीच 500 टन का एक विशाल पत्थर जिसकी ऊंचाई 5 .6 मीटर , और चौड़ाई 6 .5 मीटर है । माना जाता है की ये पत्थर जोमोन सभ्यता के काल का है जो की जापान की सबसे पुरानी सभ्यता है।
अनुमान है की इस पत्थर को 1500 साल पहले उसी पहाड़ी से काटा गया है जिस पहाड़ी के बीच यह स्थित है। यह पत्थर पानी पर अदभुत तरीके से तैरता रहता है। इसी कारण जापान के लोग इसकी पुजा करते हैं । इतने साल पहले इस पत्थर को इतनी खूबसूरती से कैसे काटा गया , और वह पानी पर कैसे तैर रहा है,
यह एक विचार का विषय है। इस स्थान की एक और विशेषता यह भी है की जिस जल कुंड के ऊपर यह पत्थर तैरता है उस जल कुंड का पानी कभी नहीं सूखता , चाहें पूरे जापान में सूखा ही क्यों ना पढ़ जाए ।
Comment