No icon

history of alakhnath mandir,,धर्म की रक्षा के लिए बना मंदिर :अलखनाथ मंदिर,बरेली उत्तर प्रदेश (alakh

धर्म की रक्षा के लिए बना मंदिर :अलखनाथ मंदिर,बरेली उत्तर प्रदेश (alakhnath mandir bareilly )

वर्षों पहले वैदिक धर्म की रक्षा के लिए इस मंदिर का निर्माण कराया था बाबा अलखिया ने .जब मुग़ल शासनकाल मे हिन्दुओं का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था तब नागा साधुओं ने धर्म की रक्षा के लिए आनंद अखाड़े से बाबा अलखिया को बरेली भेजा , और उन्होंने कठोर तपस्या कर यहाँ एक शिवलिंग की स्थापना की . मुग़ल शासक


इस दैविक शिवलिंग का कुछ न बिगाड़ पाए .बाबा अलखिया के नाम पर ही इसका नाम अलखनाथ पड़ा .


भगवान शिव के भक्त कई पंथ, वर्ग, सम्प्रदाय या अखाड़ों में फैले हुये हैं. अखाड़ों के सदस्यों को बाबा कहते हैं. ये अखाड़े उत्तर भारत में पाये जाते हैं. बरेली में ऐसे चार अखाड़े हैं. इनमें से एक आनन्द वर्ग के नागा सन्यासी कहलाते हैं.

नागा साधुओं के लिये अखाडा ही मुख्यालय होता है. उन्होंने इस परिसर में भगवान शिव, जिन्हें अलखनाथ भी कहा जाता है, को समर्पित एक मन्दिर बनाया है. इस मन्दिर का नाम अलखनाथ मन्दिर है.

मुख्य मन्दिर के अलावा इसी परिसर में कई अन्य छोटे मन्दिर भी हैं.ये अन्य देवी देवताओं को समर्पित हैं. मन्दिर के चारों ओर कई भवन हैं जिनमें साधू या बाबा रहते हैं. प्रतिदिन अलखनाथ मन्दिर भारी संख्या में भक्तों को आकर्षित करता है.

 

Comment