लोक संस्कृति संग्रहालय भीमताल, bhimtal museum
लोक संस्कृति संग्रहालय भीमताल, bhimtaal,folk and cultural museum ,tourist place in bhimtal
उत्तराखण्ड के भीमताल मे घूमने के लिए सबसे प्रसिद्ध है वहां की झील।लेकिन भीमताल के प्राकृतिक सौंदर्य दर्शन के अलावा भी एक जगह है घूमने की जिस पर कम ही लोगों का ध्यान जाता है, और वो है "लोक संस्कृति संग्रहालय" जो की एक व्यक्तिगत संग्रहालय है इसकी स्थापना डॉक्टर यशोधर मठपाल द्वारा 1983 मे की गयी थी।
इस संग्रहालय मे कई प्राचीन चीज़ों का संग्रह है जैसे टेथीज़ समुद्र के 15 करोड़ साल पुराने जीवाश्म, पहाड़ी लोगों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले 100 -150 साल से ज़्यादा पुराने बर्तन, 1857 के समय के स्वतंत्रता संग्राम मे इस्तेमाल हुए हतियार, कई प्राचीन पाण्डुलिपियाँ, लघु पुस्तक चित्र, कई देशों के नोट और करीब 2000 साल से भी ज़्यादा प्राचीन सिक्के,पहाड़ी लोगो के व्यापार के लेन देन मे इस्तेमाल होने वाले मापक, पुराने समय के पहाड़ी राजाओं के विजय स्तम्भ ।
इस के अलावा एक आर्ट गैलरी भी है जहाँ स्वयं डॉक्टर मठपाल द्वारा उत्तराखंडी संस्कृति पर आधारित पोस्टर साइज़ और लाइफ साइज पेंटिंगज़ मौजूद हैं
यहाँ तक की आप इन पेंटिंग्स की कॉपी को बहुत छोटी धन राशि दे कर खरीद सकते हैं।
Comment