No icon

uttar pradesh lock down 4.0 new guidelines

उत्तर प्रदेश 4 .0 की नयी गाईडलाईन्स आ गयी। ये कर सकेंगे आप लोग LOCKDOWN 4.0 NEW GUIDELINES OF UTTAR PRADESH

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी ने lockdown 4 .0  के नयी गाइडलाइन्स  जारी कर दी है।  जो 31  मई तक प्रभावी रहेगी.
जानते है कौन कौन से नियम हम सबको मानाने हैं 

. रेड और कन्टेनमेंट जोन के बाहर सभी दुकाने खुलेंगी साथ ही फैक्ट्रीज भी खुल सकेगी 

. मिठाई की दुकाने खुलेंगी लेकिन आप सिर्फ पैक करा के ले जा सकते हैं वहां बैठ के खा नहीं सकते

. गावों की सभी दुकाने खुलेंगी 

. कारों में या चार पहिया गाड़ियों में ड्राइवर के दो लोग बैठ सकते हैं 

. निजी वाहन चलेंगे 

. बाइक पर एक आदमी बैठ सकता है लेकिन उसके साथ एक लेडीज को बैठने की अनुमति है।  दोनों आदमी नहीं बैठ सकते 

.  ऑटो टेम्पो में, इ रिक्शा में ड्राइवर के साथ दो लोग ही बैठ सकते हैं

. बारात घर खुलेंगे लेकिन सिर्फ २० लोगों से जायदा नही इकठे हो सकते 

. प्रिंटिंग प्रेस और ड्राई क्लीनर्स की दुकाने खुलेंगी। 

. सभी राजनीतिक और धार्मिक स्थल और कार्यक्रम बंद रहेंगे 

. स्कूल,  कॉलेज, जिम, मॉल , सिनेमा हाल, बार , मनोरंजन से जुड़े हॉल , थिएटर आदि बंद रहेंगे 

. अभी फ़िलहाल दूसरे दूसरे राज्यों से बसें नहीं आएंगी , उसके लिए नए ऑर्डर्स आएंगे।  

 
 

Comment