No icon

दुनिया की सबसे रहस्यमयी किताब : जिसे आज तक कोई नहीं पढ़ पाया .(MYSTERIOUS BOOK)

दुनिया की सबसे रहस्यमयी किताब : जिसे आज तक कोई नहीं पढ़ पाया .(MYSTERIOUS BOOK)

इतिहासकारों को एक ऐसी किताब मिली है जो ६०० साल पुरानी मानी जाती है. और इसे पढ़ पाना अभी तक संभव नहीं हो सका है . इस किताब की जब कार्बन डेटिंग की गयी तो पता चला चला की ये 15th सदी की है . इस किताब को हाथ से लिखा गया है और इसमें २४० पन्ने है . इस किताब में जो तस्वीरें बनी है वो सभी हाथ से बनी है . इन तस्वीरें और इसमें लिखी लिपि या भाषा को आज तक कोई नहीं पढ़ पाया है . इसकी तस्वीरें को आज तक कोई भी समझ नहीं पाया है . इस किताब की भाषा को वॉयनिक मैनुस्क्रिप्ट नाम दिया गया है . इस किताब को दो से जायदा हाथों से लिखा गया है . इसकी कई धारणाएं है की इस किताब को इस तरह से लिखा गया है की इसके रहस्य को छिपाया जा सके , जो किसी रहसय के छिपे होने का अंदाज़ा है . इसमें सूर्य मंडल का भी वर्णन है . कुछ लोगों का मानना है की इसे मंगल ग्रह की निवासियों द्वारा भी बनाया गया है .ये एक नयी भाषा भी हो सकती है . या उस समय का गूगल भी हो सकता है .फ़िलहाल ये एक रहस्य बना हुआ है . आइये देखें किताब की कुछ पन्नों की तस्वीरें जो सबसे जायदा चर्चा में रहीं

Comment