No icon

पानी पर जन्नत ,heaven on water giethoorn

पानी पर जन्नतheaven on water giethoorn

दोस्तों हॉलैंड में एक जगह है गिएथूर्न. यहाँ पर एक पूरा का पूरा शहर बसा है पानी पर . नहर पर . जबरदस्त हरियाली . शुद्ध साफ़ हवा, बेहतरीन मौसम , के शायद आपने कभी ऐसा देखा भी न हो . 90 किलोमीटर में बसा ये शहर एक नहर पर बसा है और इतनी खूबसूरती से वह घर बने है . की कमाल है . यहाँ अगर आपको कही जाना है तो आपको सिर्फ बोट या नौका से ही जाना होगा . सभी पडोसी भी आपस में बोटिंग से एक दूसरे के घर जाते है . फायर मैन भी बोट से ही जाते है . सुन्दर सुन्दर घर . बस जन्नत है . आईये देखते है .

Comment