No icon

अर्बन हाट में चल रहा हैण्डीक्राफ्ट मेला : HANDICRAFT MELA

अर्बन हाट में चल रहा हैण्डीक्राफ्ट मेला : HANDICRAFT MELA

मेले प्रदर्शनियां हमारे देश की संस्कृति का हिस्सा है वैसे तो हर तीज त्यौहार पर देश के अलग अलग शहरों में जगह जगह मेले लगते हैं जिनमें तरह तरह के स्टॉल लगते हैं । लेकिन आज हम आपके सामने जिस मेले की तस्वीरें ले के आये हैं वो आम मेलों से अलग है क्योंकि ये है आनंद आश्रम रोड पर विकास भवन के पास अर्बन हाट मे लगा हैण्डीक्राफ्ट मेला जिसमें देश के अलग अलग राज्यों से आये कारीगर अपने स्टॉलज़ लगाते हैं । 

Comment