No icon

Dr Sharad Agrawal. MD Medicine , Bareilly एक संक्षिप्त परिचय

डॉक्टर शरद  अग्रवाल 35 वर्षों से भी अधिक समय से बरेली में कंसलटेंट फिजिशियन के रूप में कार्यरत हैं.  भारत की प्रमुख मेडिकल एसोसिएशंस के  आजीवन सदस्य हैं तथा कुछ इंटरनेशनल सोसाइटीज के भी सदस्य हैं.

मेडिसिन की मुख्य ब्रांचेज़  जैसे इंटरनल मेडिसिन,  एंडोक्राइनोलॉजी,  डायबिटीज,  क्रिटिकल केयर,  रियुमैटोलोजी, थायराइड,  सांस व फेफड़ों की बीमारियां,  हृदय एवं गुर्दा रोग,  इंफेक्शन से होने वाली बीमारियां,  रक्त रोग  आदि के  विशेषज्ञ होने के साथ  चिकित्सा संबंधी लेखन में विशेष रुचि रखते हैं.

समाचार पत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी बहुत से लेख लिख चुके हैं तथा आकाशवाणी,  एफ एम  एवं दूरदर्शन पर अनेक बार  वार्ता दे चुके हैं.  रोगों की चिकित्सा के साथ बीमारियों से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता लाने एवं समाज में फैले चिकित्सा संबंधी अंधविश्वासों को दूर करने के लिए विशेष रुप से प्रयासरत हैं.  इसी कड़ी मे डॉ शरद ने www.healthhindi.in  नाम की एक वेबसाईट बनाई है जिसमे उन्होंने बहुत ही आसान भाषा मे बीमारियों से सम्बन्धित जानकारी खुद लिखी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे पढ़ सके और इसका लाभ उठा सकें । इसके साथ डॉ शरद जी को साहित्य मे भी अच्छी रुची है और अपनी इसी रुची को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखी है। डॉ शरद जी ने एक विशाल कहावतों का संग्रह किया है, जिसे अपनी वेबसाईट www.hindikahawat.com मे समाहित किया है । इस वेबसाईट मे 8000 से जायद कहावतों का संग्रह डॉ शरद जी ने बड़ी मेहनत से किया है ताकि इस लुप्त होते साहित्य को बचाया जा सके।  इस वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य यही है कि हिंदी कहावतों को एक जगह एकत्र कर के सब के लिए सुलभ बनाया जाए. मेरे विचार से यह अब तक का सबसे बड़ा हिंदी कहावतों का संग्रह है जिसमें कहावतों को उनके अर्थ सहित संकलित किया गया है. अर्थ लिखते समय इस बात का पूरा प्रयास किया गया है कि पुरानी कहावतें जिस संदर्भ में कही गई हैं वह संदर्भ भी आजकल की पीढ़ियों को बताया जाए. यह भी प्रयास किया गया है कि विषय वस्तु नीरस और बोझिल न होकर जीवंत और मनोरंजक रहे. हिंदी कहावतों के अतिरिक्त इस वेबसाइट पर हिंदी लोकभाषा से सम्बंधित कुछ अन्य मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक जानकारी भी डाली गई है. ‘अन्य कहावतें’ नाम के मेन्यू शीर्षक में ट्रकों पर लिखी जाने वाली लोक कहावतें, बच्चों द्वारा खेल खेल में बोली जाने वाली कहावतें एवं संस्कृत की कुछ चुनी हुई कहावतें सम्मिलित की गई हैं. लोक भाषा नामक मेन्यू शीर्षक में तत्सम तद्भव शब्दों का एक वृहत संग्रह एवं इंग्लिश से हिंदी में आए शब्दों का एक संग्रह सम्मिलित किया गया है. हर भाषा में कुछ शब्द ऐसे होते हैं जो साहित्यिक भाषा में नहीं मिलते पर बोलचाल में प्रयोग किए जाते हैं. इन्हें slang language, कठबोली, देसी भाषा या dialect कहते हैं. इस प्रकार के शब्दों का भी एक संग्रह भी इस वेबसाइट के लोकभाषा मेन्यू में सम्मिलित किया गया है. 

jeet singh

Bareilly

Comment